[ad_1]

हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
चौरई में रविवार रात सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। राजपूत ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से बाइक सवार टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
.
जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर जा रहे ट्रक के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। मुडनें के बजाय वह सीधे ट्रक में घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान महालाल जावेरे (60) निवासी पलटवाड़ा गांव के रूप में हुई।
फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे करीब 30 किलोमीटर दूर सिवनी जिले की सीमा से गिरफ्तार कर लिया।
चौरई थाना प्रभारी गणपत सिंह उईके ने बताया कि ट्रक (क्रमांक BR 06GL 0141) को जब्त कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।
[ad_2]
Source link



