Home मध्यप्रदेश Experts warned during cancer awareness week | कैंसर जागरूकता सप्ताह में विशेषज्ञों...

Experts warned during cancer awareness week | कैंसर जागरूकता सप्ताह में विशेषज्ञों ने दी चेतावनी: शराब पीने वाली युवतियों की अगली पीढ़ी को कैंसर का खतरा, तंबाकू में 70 से ज्यादा जानलेवा तत्व – Bhopal News

14
0

[ad_1]

एन एस एस स्वयंसेवक सर्टिफिकेट के साथ।

भोपाल के एम.के. पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित कैंसर जागरूकता सप्ताह का समापन कृष्णा कैंसर अस्पताल और भोपाल कैंसर रिसर्च एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को पुष्प अर्पण

.

प्राचार्य थैंक यू मोमेंटो डॉ. कृष्णा कटेवा को देते हुए।

प्राचार्य थैंक यू मोमेंटो डॉ. कृष्णा कटेवा को देते हुए।

मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णा कटेवा ने कैंसर के कारणों पर चिंता जताते हुए बताया कि तंबाकू में 70 से अधिक हानिकारक तत्व मौजूद हैं, जो कैंसर का प्रमुख कारण बनते हैं। उन्होंने युवतियों को विशेष चेतावनी देते हुए कहा कि शराब का सेवन करने वाली लड़कियों की आने वाली पीढ़ियां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से प्रभावित हो सकती हैं।

एन एस एस छात्रा विंग।

एन एस एस छात्रा विंग।

कार्यक्रम के बाद छात्र, अतिथि और कॉलेज के पदाधिकारी।

कार्यक्रम के बाद छात्र, अतिथि और कॉलेज के पदाधिकारी।

कैंसर एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज चतुर्वेदी ने स्वस्थ जीवनशैली पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को ध्यान और योग अपनाने की सलाह दी। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे ने छात्रों को फास्ट फूड से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।

डॉ कृष्णा कटेवा और कैंसर एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज चतुर्वेदी

डॉ कृष्णा कटेवा और कैंसर एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज चतुर्वेदी

थाना प्रभारी दुर्जन सिंह, उपनिरीक्षक रीना सिंह, प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे, डॉ कृष्णा कटेवा, मनोज चतुर्वेदी, प्रो चेतना राय ।

थाना प्रभारी दुर्जन सिंह, उपनिरीक्षक रीना सिंह, प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे, डॉ कृष्णा कटेवा, मनोज चतुर्वेदी, प्रो चेतना राय ।

कार्यक्रम में एनएसएस की गतिविधियों का विशेष उल्लेख किया गया। प्रो. चेतना राय ने बताया कि सप्ताह भर चली रैलियों और जागरूकता कार्यक्रमों में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. अनुराग भरत ने इस आयोजन को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का त्रिवेणी संगम बताया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी दुर्जन सिंह और उपनिरीक्षक रीना भी उपस्थित रहीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here