[ad_1]

सतना जिले के सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमान जी मंदिर के पास एक बोलेरो पिकअप लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हैं। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 1.30 बजे की है।
.
बोलेरो-पिकअप लोडर की भिड़ंत में पिकअप लोडर वाहन सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया और यातायात बाधित हो गया। दुर्घटना में पिकअप में सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बोलेरो में दमोह के यात्री सवार थे
मझगवां पुलिस थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी यात्री दमोह के निवासी थे, जो प्रयागराज महाकुंभ से चित्रकूट होते हुए वापस लौट रहे थे। वहीं पिकअप लोडर वाहन में सवार लोग जबलपुर से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मझगवां और कोठी थाना पुलिस टीम थाना प्रभारी श्वेता मौर्य के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल सतना पहुंचाया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से रात में ही सड़क को साफ करवाया और यातायात बहाल किया।
[ad_2]
Source link 
 
            
