[ad_1]

श्री रामराजा मंदिर और धर्मशाला की वर्षों पुरानी अनुपयोगी सामग्री की रविवार को नीलामी की गई। इस दौरान तहसीलदार सुमित गुर्जर भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
.
नीलामी में पुराना जनरेटर, घी के खाली टीन, लोहे की पुरानी रेलिंग, स्टील की अलग-अलग सामग्री के साथ श्री रामराजा लोक की स्टील, लोहे की रेलिंग, पाइप, चद्दर और गेट जैसी सामग्री शामिल थी। गौरतलब है कि 7 फरवरी को होने वाली यह नीलामी जरूरी कार्यों के चलते 9 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
नीलामी में 35 बोलीदाताओं ने भाग लिया, जिसमें संजय नगरिया ने 5 वाटर कूलर समेत लकड़ी और लोहे के सामान खरीदे। राम मिलन वासुदेव ने 16 रुपए प्रति किलो की दर से काले पाइप, शुभम राहुल ने इन्वर्टर, इरशाद अली ने जनरेटर, शिवम खटीक ने टीन, नन्ना यादव ने एल्यूमीनियम, स्टील चद्दर और प्लॉस्टिक की वस्तुएं खरीदीं।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, नीलामी से प्राप्त धनराशि का उपयोग मंदिर और धर्मशाला के विकास कार्यों में किया जाएगा। स्थानीय व्यापारियों ने इस पहल की सराहना की। पूरी नीलामी प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर प्रबंधन समिति की देखरेख में हुई।
इस दौरान तहसीलदार सुमित गुर्जर, सहायक यंत्री पीयूष वाजपेयी, लेखापाल आनंद जैन और उपयंत्री विभोर मित्तल समेत मंदिर प्रशासन लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



