[ad_1]

कुंभ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं का भीड़ रविवार को सतना जंक्शन पर जमा हो गया। मुंबई-हावड़ा रेल खंड पर स्थित सतना स्टेशन से एक दिन में करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने प्रयागराज की यात्रा की। प्रयागराज में वाहनों की नो-एंट्री के कारण रेल यातायात में अचानक
.
कुंभ मेला ट्रेन चलाई गई
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे को विशेष व्यवस्था करनी पड़ी। रीवा-आनंद बिहार ट्रेन से 3 हजार यात्रियों के जाने के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पर मौजूद थे। इसके लिए एक विशेष कुंभ मेला ट्रेन चलाई गई, जिसमें 7 हजार श्रद्धालु सवार हुए। इसके बावजूद करीब 2 हजार यात्री स्टेशन पर ही रह गए, जिन्हें रात 10 बजे कटनी से बुलाई गई एक और मेला स्पेशल ट्रेन से भेजा गया।
भीड़ के चलते दिल्ली के यात्री ने टिकट रद्द करवाया
यात्रियों की भीड़ ज्यादा होने से रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन में कई यात्री एसी कोच में कन्फर्म टिकट होने के बावजूद अपनी सीट तक नहीं पहुंच पाए। योगेंद्र सिंह नाम के एक यात्री को अपने परिवार के साथ दिल्ली जाना था, लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें अपना टिकट रद्द करवाना पड़ा। रेलवे के अनुसार 24 घंटे में सतना से प्रयागराज के लिए अप-डाउन ट्रैक पर 175 यात्री गाड़ियां चल रही है।
[ad_2]
Source link

