[ad_1]
मलखंब खिलाड़ियाें ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों (नेशनल गेम्स) के लिए मल्लखंब की टीम का चयन किया गया था। चयन प्रक्रिया को लेकर कुछ खिलाड़ी पक्षपात का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट पहुंचे थे। शुक्रवार को कोर्ट ने 3 दिन में खिलाड़ियों के पूर्व में किए गए ट
.
मल्लखंब खिलाड़ी विशनेश सुंगधी ने बताया
उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में मल्लखंब की स्पर्धाएं 11 फरवरी से प्रारंभ होगी। नेशनल गेम्स के लिए पिछले महीने 12 जनवरी को भोपाल में मल्लखंब खिलाड़ियों के ट्रायल हुए थे। उस दौरान मल्लखंब खेल के रूल्स और रेगुलेशन का पालन नहीं किया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

इंदौर उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिए निर्णय में न्यायालय ने तीन दिनों पूर्व में लिए गए ट्रायल का वीडियो देखकर मल्लखंब एसोसिएशन के जज को बैठाकर खिलाड़ियों की लिस्ट फायनल की जाए। योग्य खिलाड़ियों को शामिल किया जाए।
सुगंधी ने कहा कि यदि वीडियो देखकर सही खिलाड़ी का चयन होता है तो पूर्व में जो ट्रायल में परफॉरमेंस नहीं कर पाने के बाद भी चयनित होकर गए हैं, उनके स्थान पर सही खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स में शामिल करने के लिए शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के उज्जैन स्थित कार्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन सौंपते वक्त मल्लखंब के 30 से अधिक खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद थे।
नेशनल गेम्स में 12 खिलाड़ियों की टीम शामिल होगी
उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स में मल्लखंब की स्पर्धा 11 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इस स्पर्धा में 6 बालक और 6 बालिका कुल 12 खिलाड़ियों की टीम शामिल होगी।
[ad_2]
Source link

