Home मध्यप्रदेश Leopard Dies On The Roadside Under Suspicious Circumstances – Amar Ujala Hindi...

Leopard Dies On The Roadside Under Suspicious Circumstances – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Leopard dies on the roadside under suspicious circumstances

मृत तेंदुआ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पन्ना जिले के अजयगढ़ धरमपुर रेंज अंतर्गत पिस्टा बीट के देवगांव के पास, कक्ष क्रमांक P-6 के समीप, सड़क किनारे एक तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

Trending Videos

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जंगल के चौकीदार ने सड़क किनारे एक मृत तेंदुए को देखा, जिसके बाद उसने तुरंत बीट गार्ड और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीसीएफ नरेश यादव, उत्तर वन मंडल डीएफओ गर्वित गंगवार और एसडीओ दिनेश गौर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रारंभिक जांच में मृत तेंदुए के गले में फंदे के निशान मिले, जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तार से बने फंदे में फंसने के कारण उसकी मौत हुई है। मामले की गहराई से जांच करने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया।

डीएफओ गर्वित गंगवार ने बताया कि मृत तेंदुआ लगभग 6 वर्ष का था। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित गश्त की जाती है और खेतों में लगी जालियों का भी निरीक्षण किया जाता है। इसी निरंतर निगरानी के कारण घटना की जानकारी समय पर मिल सकी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पिस्टा बीट विवादों में रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं। फिलहाल, तेंदुए के पोस्टमार्टम के बाद सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार, एसडीओ दिनेश गौर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, देवगांव सरपंच पुष्पा कोंदर और धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल की मौजूदगी में नर तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here