Home मध्यप्रदेश Datia police caught 13 gamblers from three places | दतिया पुलिस ने...

Datia police caught 13 gamblers from three places | दतिया पुलिस ने तीन जगहों से 13 जुआरी पकड़े: नकदी और 3 बाइक समेत 1.31 लाख का सामान जब्त – datia News

36
0

[ad_1]

दतिया पुलिस ने शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 31 हजार 80 रुपए नकद, तीन बाइक और ताश की गड्डियां जब्त की हैं। जब्त किए गए कुल समान की कीमत लगभग 1.31 लाख रुपए है।

.

तीन जगहों से 13 जुआरी गिरफ्तार

थाना बसई पुलिस ने चीरा बब्बा की पहाड़िया, जनकपुर से चार जुआरियों को पकड़ा। इनमें ज्ञान सिंह लोधी, धर्मेंद्र राजपूत, ज्ञान सिंह और प्रभू लोधी शामिल हैं। इनके पास से 21,400 रुपए नकद, तीन बाइक और एक ताश की गड्डी बरामद की गई।

वहीं दुरसड़ा थाना पुलिस ने ठाकुर बाबा मंदिर के पास गांव करखड़ा से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिनमें महेंद्र पाल, छोटू उर्फ द्वारिका अहिरवार, करन पाल, शिंभू परिहार और रामस्वरूप करन के पास से 8 हजार 300 रुपए और एक ताश की गड्डी जब्त की गई।

इसी तरह भांडेर पुलिस ने मेला ग्राउंड से चार जुआरियों को पकड़ा। सुनील दोहरे, रीतेश दोहरे, रवि साहू और राजेश राय के पास से 1,380 रुपए और एक ताश की गड्डी बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here