Home मध्यप्रदेश Damoh Over A Dispute Of Rs 15, A Barber Attacked A Young...

Damoh Over A Dispute Of Rs 15, A Barber Attacked A Young Man With Hair Cutting Scissors – Damoh News

34
0

[ad_1]

Damoh Over a dispute of Rs 15, a barber attacked a young man with hair cutting scissors

जिला अस्पताल में भर्ती घायल

विस्तार


दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण कुटी के पास शुक्रवार रात एक नाई ने 15 रुपए के विवाद में युवक पर कैंची से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में लाया गया और परिजनों ने देहात थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार घायल जयदीप पिता राजेश पटेल 22 निवासी लक्ष्मणकुटी ने बताया वह शुक्रवार रात खाना खाने के बाद बाहर दुकान पर गुटका लेने गया था। इस दौरान सैलून की दुकान चलाने वाले रत्नेश सेन ने 15 रुपए बकाया होने पर विवाद शुरू कर दिया। जयदीप ने कहा वह पैसे दे देगा, इस दौरान आरोपी रत्नेश ने बाल काटने वाली कैंची उसकी पीठ में घोप दी और भाग गया। परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने उसे लेकर देहात थाने पहुंचे, उसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जानकारी लगने पर देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल के बयान दर्ज किए। 

इधर, किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म

दमोह देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   पुलिस के अनुसार आरोपी अस्सू पटेल पीड़िता को पहले से जानता था। उसने बातों में उलझाकर गुरुवार रात किशोरी को बुलाया और अपने दोस्त गौरव पटेल के साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान सुनसान जगह ले जाकर अस्सू पटेल ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी गई कि यदि किसी को घटना की जानकारी दी तो तुम्हारे मां-बाप को जान से मार देंगे। किशोरी भयभीत हालत में घर पहुंची, उसकी हालत को देखते हुए परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने वारदात की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसे पुलिस के पास ले गए और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद महिला अधिकारी को जांच सौंपी गई है। महिला अधिकारी द्वारा छात्रा से पूरी घटना की जानकारी ली। दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here