[ad_1]
आगर मालवा में साइबर अपराधों से बचाव के लिए पुलिस ‘सेफ क्लिक’ नाम से जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और महिलाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना है।
.
शनिवार को पुलिस टीम ने जिले के 12 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया। इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस हाई स्कूल, शासकीय कन्या विद्यालय छावनी आगर और महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल प्रमुख थे।
पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के लिए सुझाव दिए। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही छात्रों को www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने का प्रोसेस भी समझाया। यह अभियान जिले में लगातार जारी है और इसका लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाना है।

छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहने के तरीके और सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल की जानकारी दी।
[ad_2]
Source link



