Home मध्यप्रदेश Missing teenager found in Baroda after two years | लापता किशोरी दो...

Missing teenager found in Baroda after two years | लापता किशोरी दो साल बाद बड़ौदा से मिली: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवक के साथ भागी, 3 माह पहले दिया बच्ची को जन्म – Ashoknagar News

35
0

[ad_1]

अशोकनगर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो साल पहले शहर से लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को कोतवाली पुलिस ने बड़ौदा से बरामद कर लिया है। किशोरी ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक युवक के संपर्क में आई थी। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक अश

.

पुलिस ने पुराने कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सएप स्टेटस पर दिखाई गई एक नवजात शिशु की तस्वीर के आधार पर किशोरी का पता लगाया। जांच में पता चला कि आरोपी युवक रनैयापीर महीदपुर उज्जैन का रहने वाला है। उसने किशोरी से विवाह कर लिया और अब उनकी तीन महीने की बच्ची भी है।

एसपी विनीत कुमार जैन के मार्गदर्शन में टीआई मनीष शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में सउनि अवधेश रघुवंशी, प्रआर शैलेंद्र रघुवंशी, आरक्षक योगेंद्र रघुवंशी, हरेंद्र सिंह और महिला आरक्षक सुरक्षा शामिल थीं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को तीन हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।

बता दें कि 2024 में कोतवाली पुलिस ने पहले ही 15 बालिकाओं और 10 बालकों को बरामद किया है। 2025 के तीनों मामलों में भी सफलता मिली है। अब 2023 का यह अंतिम मामला भी सुलझा लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here