Home मध्यप्रदेश Health Of Girls Of Kasturba Gandhi Hostel Deteriorated After Eating Food, Admitted...

Health Of Girls Of Kasturba Gandhi Hostel Deteriorated After Eating Food, Admitted To Hospital – Madhya Pradesh News

18
0

[ad_1]

health of girls of Kasturba Gandhi hostel deteriorated after eating food, admitted to hospital

खाना खाकर बिगड़ी छात्राओं की तबीयत।

विस्तार


उज्जैन जिले के नागदा के आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में खाना खाने के बाद कई छात्राएं बीमार हो गईं। इनमें से कुछ को देर रात नागदा के जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक छात्रा को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया।

Trending Videos

खाने के बाद बिगड़ी छात्राओं की तबीयत

जानकारी के अनुसार, रात में छात्राओं ने भोजन किया और अपने-अपने कमरों में चली गईं। कुछ देर बाद कई छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया। बीमार छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रशासन भी रात में ही अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पांच छात्राओं की तबीयत ज्यादा खराब हुई थी।

खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए

इस घटना के बाद औषधि विभाग की जिला मुख्यालय टीम नागदा पहुंची और छात्रावास की जांच की। टीम ने करीब 11 खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

जनप्रतिनिधियों ने जाना हाल-चाल

रात में ही विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का हालचाल जाना।

छात्रावास में 101 छात्राएं

आदिम जाति कल्याण विभाग के अमलावदिया रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में कुल 101 छात्राएं रहती हैं। सभी ने रात के भोजन में दाल-चावल और रोटी खाई थी। खाने के कुछ देर बाद ही उल्टी, दस्त और पेट दर्द की समस्या शुरू हो गई। फिलहाल, प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

 

 

 

 

 

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here