Home देश/विदेश देख ले अमेर‍िका… हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा, और तुमने...

देख ले अमेर‍िका… हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा, और तुमने हमारे लोगों के साथ क्‍या सलूक‍ क‍िया

36
0

[ad_1]

Last Updated:

भारत ने पांच पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों को रिहा कर द‍िया, लेकिन उनके हाथों न तो तो अमेर‍िका से आए भारतीयों की तरह हथकड़ी है और न ही बेड़‍ियां.

देख ले अमेर‍िका, हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा और तुमने...

पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों को भारत ने कुछ ऐसे रिहा क‍िया और अमेर‍िका ने हमारे लोगों को…

हाइलाइट्स

  • अमेर‍िका ने हमारे लोगों को हथ‍कड़ी और बेड़‍ियां लगाकर भेजा.
  • भारत ने पाक‍िस्‍तानी नागर‍िकों को सामान्‍य कैद‍ियों जैसे रिहा क‍िया.
  • और तो और भारत ने जो क‍िया उसकी तारीफ खुद पाक‍िस्‍तान ने भी की.

अमेर‍िका ने वहां रह रहे तमाम भारतीयों को हथकड़ी और बेड़‍ियां लगाकर भेजा. इस तस्‍वीर को ज‍िसने भी देखा. वह गुस्‍से से भर आया. हमारी संसद में भी यह मुद्दा उठा. भारत सरकार ने भी अमेर‍िका से इस पर कड़ा विरोध जताया. अच्‍छा सलूक करने की नसीहत दी. लेकिन शुक्रवार को एक और तस्‍वीर सामने आई, ज‍िसे अमेर‍िका के अध‍िकार‍ियों को जरूर देखना चाह‍िए. यह तस्‍वीर थी, जब भारत में पकड़े गए पांच पांच पाक‍िस्‍तानी लोगों को उनके मुल्‍क डिपोर्ट क‍िया गया. लेकिन उनके हाथों में न तो हथकड़ी थी और न ही बेड़‍ियां…

यह तस्‍वीर खुद पाक‍िस्‍तानी हाई कमीशन ने सोशल मीडिया पोर्टल एक्‍स पर शेयर की है. लिखा, पांच पाकिस्तानी कैदियों- खादिम हुसैन, मुहम्मद मसरूर, नंद लाल, सैयद जाफर हुसैन जैदी और मुहम्मद अमजद को आज पाक‍िस्‍तान वापस भेज द‍िया गया. मिशन इंडिया मुह‍िम के तहत सभी पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों की रिहाई हुई है. पाक‍िस्‍तान आगे भी अपने लोगों की स्‍वदेश वापसी की द‍िशा में काम करेगा. ये सभी कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here