Home देश/विदेश Axis My India: एग्जिट पोल में AAP की हार, पर अरविंद केजरीवाल...

Axis My India: एग्जिट पोल में AAP की हार, पर अरविंद केजरीवाल चहेते CM फेस, परवेश वर्मा कितने लोगों की पसंद? – axis my india exit poll result arvind kejriwal most favourite chief minister face where is parvesh verma

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Axis My India: एक्सिस माई इंडिया ने भी दिल्‍ली चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए हैं. सर्वे एजेंसी ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद के चहेते चेहरे की लिस्‍ट भी जारी की है.

अरविंद केजरीवाल चहेते CM फेस, किस पायदान पर हैं बीजेपी के परवेश वर्मा

अरविंद केजरीवाल मुख्‍यमंत्री पद के लिए सबसे चहेते चेहरे के तौर पर सामने आए हैं.

हाइलाइट्स

  • एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए
  • अरविंद केजरीवाल पॉपुलर CM फेस की लिस्‍ट में ऊपर
  • बीजेपी के परवेश वर्मा इस मामले में दूसरे स्‍थान पर

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्‍त होने के बाद 5 फरवरी 2025 की शाम को अधिकतर सर्वे एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए. Axis My India की ओर से गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए गए हैं. एक्सिस माई इंडिया ने भी दिल्‍ली में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई है. इसके साथ ही एजेंसी की ओर से ‘दिल्‍ली का अगला मुख्‍यमंत्री कौन हो’ इसपर भी लोगों की राय ली गई थी. इसमें चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में भले ही आम आदमी पार्टी की हार दिखाई गई है, पर मुख्‍यमंत्री पद के लिए पॉपुलर फेस की लिस्‍ट में अरविंद केजरीवाल सबसे ऊपर हैं. उनके आसपास भी कोई नेता नहीं है. मनीष सिसोदिया का नंबर तो आतिशी मर्लेना के भी बाद है. इस लिस्‍ट में नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल को चुनौती दे रहे बीजेपी नेता परवेश वर्मा काब‍िज हैं.

एक्सिस माई इंडिया की ओर से दिल्‍ली के लोकप्रिय सीएम फेस को लेकर भी एक लिस्‍ट जारी की है. सर्वे एजेंसी ने इस लिस्‍ट में आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को भी जगह दी है. अधिकांश सर्वे एजेंसियों ने इस बार के चुनाव में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी की विदाई का अनुमान जताया है, लेकिन मोस्‍ट पॉपुलर सीएम फेस के मामले में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल टॉप पर हैं. सर्वे एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 33 फीसद लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. यह अलग बात है कि अनुमानों में आम आदमी पार्टी को सत्‍ता से बाहर बताया गया है. ढाई दशक के बाद दिल्‍ली में बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में हो सकती है.

परवेश वर्मा बहुत पीछे, लेकिन दूसरे स्‍थान पर
अब सवाल उठता है कि इस लिस्‍ट में बीजेपी का वह कौन नेता है, जिन्‍हें दिल्‍ली की जनता अगले मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. इस लिस्‍ट में नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने वाले भाजपा के दिग्‍गज नेता परवेश वर्मा का नाम भी शामिल है. 13 फीसद लोगों ने परवेश वर्मा को मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखने की चाहत दिखाई है. मुख्‍यमंत्री पद के लिए मोस्‍ट पॉपुलर फेस में परवेश वर्मा आप प्रमुख केजरीवाल के बाद दूसरे स्‍थान पर हैं. हालांकि, दोनों के बीच में काफी अंतर है. परवेश वर्मा के बाद एक अन्‍य बीजेपी नेता मनोज तिवारी इस लिस्‍ट में 12 फीसद लोगों की पसंद के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं. वहीं, हर्षवर्धन को 9 फीसद लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. इस लिस्‍ट में वह चौथे स्‍थान पर हैं.

homedelhi-ncr

अरविंद केजरीवाल चहेते CM फेस, किस पायदान पर हैं बीजेपी के परवेश वर्मा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here