Home मध्यप्रदेश A youth from UP was murdered and his body was thrown in...

A youth from UP was murdered and his body was thrown in the forest | यूपी के व्यापारी के बेटे की नर्मदापुरम में हत्या: सिद्धबाबा क्षेत्र में मिला था हाथ बंधा शव; दोस्त के साथ चावल परीक्षण करने आया था – narmadapuram (hoshangabad) News

36
0

[ad_1]

दोनों हाथ बंधे युवक का शव मिला था।

नर्मदापुरम जिले के सिद्धबाबा क्षेत्र के जंगल में 29 जनवरी को मिले एक युवक के शव की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के एक चावल व्यापारी के बेटे के रूप में हुई है। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने हत्या की आशंका जताई है। इसी आधार पर यूपी पुलिस आगे की जांच कर रही

.

कपड़े से बंधे थे शव के दोनों हाथ

बता दें कि, वन विभाग के कर्मचारियों को 29 जनवरी की रात सिद्धबाबा क्षेत्र में गश्त के दौरान तेज दुर्गंध आई। जांच में एक युवक का शव मिला, जिसके दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। करीब 25 दिन पुराना शव होने के कारण उसकी पहचान मुश्किल थी। लेकिन, जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई, जो 14 नवंबर से लापता था।

चावल परीक्षण करने दोस्त के साथ नर्मदापुरम आया था

नवाबगंज थाना एसएचओ राहुल सिंह ने बताया कि रिजवान बरेली के चावल व्यापारी रईस अहमद का बेटा था। पिता ने 14 नवंबर को बरेली के नवाबगंज थाने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता ने पुलिस को बताया कि रिजवान का दोस्त नर्मदापुरम जिले में चावल परीक्षण का काम करता था। दोस्त के साथ चावल परीक्षण संबंधी काम करने के लिए ही वो 11 नवंबर को नवाबगंज से निकला था।

माखननगर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरेली एसपी को भेजें है।

माखननगर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरेली एसपी को भेजें है।

सिद्धबाबा के पास जंगल में मिला शव

उसने 13 नवंबर को कॉल कर बताया था कि वो पहुंच गया है। 14 नवंबर से उसका मोबाइल बंद हो गया। तब से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। लगातार फोन बंद आने पर परिजनों ने नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच 29 जनवरी की रात को नर्मदापुरम जिले के सामान्य वन क्षेत्र के सिद्धबाबा के पास युवक की हाथ बंधी लाश मिली थी।

वन विभाग के कर्मचारियों को 29 जनवरी की रात को सिद्धबाबा क्षेत्र में गश्त के दौरान तेज दुर्गंध आई। जांच में एक युवक का शव मिला, जिसके दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे। करीब 25 दिन पुराना शव होने के कारण वह सड़ा चुका था, उसकी पहचान मुश्किल थी।

जेब में रखे आधार कार्ड से हुई पहचान

माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि युवक के जेब से मिले आधार कार्ड में लिखे नाम पते अनुसार नवाबगंज थाने से संपर्क किया गया। इसके बाद उसकी पहचान हुई। नवाबगंज थाने से एसआई आशीष नागर और युवक के परिजन 31 जनवरी को नर्मदापुरम आकर शव बरेली ले गए थे।

सिद्धबाबा मंदिर के पास 29 जनवरी को युवक का शव मिला था।

सिद्धबाबा मंदिर के पास 29 जनवरी को युवक का शव मिला था।

सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान ने बताया-

QuoteImage

मोहम्मद रिजवान की गुमशुदगी नवाबगंज थाने में दर्ज है। इसलिए आगे की जांच यूपी बरेली पुलिस ही करेगी। बुधवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरेली एसपी को भेजे गए है।

QuoteImage

पीएम में हत्या की आशंका

सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान ने बताया युवक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे मिले। शव करीब 25 साल के युवक का है। आसपास पुलिस ने सर्चिंग की। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टर ने पीएम में हत्या की आशंका जताई है, इसी आधार पर यूपी पुलिस आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…

नर्मदापुरम में जंगल में मिली हाथ बंधी लाश:हत्या कर फेंकने की आशंका, 2 दिन पहले भी परसापानी के जंगल में मिला था शव

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here