Home मध्यप्रदेश The bus crushed the son in front of the father’s eyes |...

The bus crushed the son in front of the father’s eyes | पिता की आंख के सामने बेटे को बस ने कुचला: दौड़कर सड़क पार करते समय हादसा हुआ, पिता रोक पाते इससे पहले बस की चपेट में आया – Bhopal News

37
0

[ad_1]

शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर सिटी बस की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक दौड़कर सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद आरोपी चालक और परिचालक मौके से भाग निकले।

.

थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने विदिशा निवासी नवल कुशवाह बुधवार को बेटे शिवजीत ​(24) का चेकअप कराने भोपाल के प्राइवेट अस्पताल आए थे। नंबर आने में समय था लिहाजा साथ आए दामाद और परिवार के अन्य सदस्यों ने खाना खाने का कहा। यह सभी अस्पताल से बाहर निकले।

उसी समय सड़क पार करने के लिए शिवजीत ने दौड़ लगाई। पिता ने उसे पीछे से पकड़ा। तब तक शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस उस पर चढ़ गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल को बस के नीचे से निकाला और अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here