[ad_1]

सब इंस्पेक्टर तेजेश्वर इक्का से मारपीट करते आरोपी।
इंदौर में शराब पीने से मना करने पर एक सब इंस्पेक्टर (SI) से मारपीट की गई। आरोपियों ने एसआई का माफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। घटना अरविंदो अस्पताल के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है।
.
यहां बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का ड्यूटी कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने एसआई का मेडिकल करवाया और गाड़ी नंबर के आधार पर विकास और उसके साथी को हिरासत में लिया है।
एक आरोपी जोबट जेल में पदस्थ
एसआई के साथ 4 युवकों ने मारपीट की है। इसमें एक जोबट जेल में पदस्थ है। पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में लिया है। उन पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
शराब पीने से रोकने पर हुआ विवाद
थार जीप में सवार विकास और उसके तीन साथी मौके पर शराब पीते हुए मिले। उन्हें एसआई ने रोका तो आरोपियों ने नशे में विवाद किया। वहीं उनका बैच और वायरलेस सेट भी छीन लिया। इसके बाद काफी देर तक आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे। जानकारी के मुताबिक विकास जोबट जेल में पदस्थ हैं।
जीप में बैठाकर हाथ जुड़वाए, माफी मंगवाई
विकास और उसके साथी जीप में बैठाकर तेरेश्वर से माफी मंगवाते रहे। उन्होंने यहां पर मेट्रो के लिए काम करने वाले मजदूरों के सामने भी एसआई पर वसूली का आरोप लगाया। इसके बाद उन्हें मौके पर छोड़कर भाग गए।
वायरलेस पर मांगी मदद, नहीं मिली
एसआई ने विकास और उसके साथियों से मारपीट और झूमाझटकी के दौरान काफी देर तक वायरलेस सेट पर मदद भी मांगी। लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। वहीं सड़क से निकलने वाले लाेग उनके बचाव के लिए नहीं रूके।
[ad_2]
Source link



