Home मध्यप्रदेश Police arrested a woman who was smuggling ganja | गांजा तस्कर महिला...

Police arrested a woman who was smuggling ganja | गांजा तस्कर महिला को पुलिस ने दबोचा: रसूलपुर में पुलिस को देखते ही भागी महिला, तलाशी में मिला 700 ग्राम गांजा – Gwalior News

38
0

[ad_1]

महिला तस्कर से बरामद किया गया गांजा

ग्वालियर में एक महिला तस्कर को महाराजपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने महिला तस्कर को उसे तक गिरफ्तार किया है जब वह गांजा बेच रही थी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित भिण्ड रोड की है। तलाशी में मेरा तस्वीर के पास 700 ग्राम गा

.

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला तस्कर रसूलपुर इलाके में गांजा बेच रही है। सूचना मिलते ही उसकी तलाश में एएसआई मनोज शर्मा, रामकुमार कटारे, आरक्षक सुभाष सिंह तोमर सहित थाने के अन्य बल को पहुंचाया। पुलिस जब मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो एक महिला पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर जाने लगी। महिला के हाथ में एक थैला था। शंका होते ही पुलिस ने उसे रोका और उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें से गांजा जब्त हुआ। पुलिस ने गांजा जब्त कर महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांजा देने वाले की पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई महिला तस्कर ने अपना नाम रीता गौड़ पत्नी शिवम के रूप में हुई थी, फिलहाल पुलिस ने महिला तस्कर को हिरासत में लेकर उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है, जिससे पता चल सके कि उसके इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here