Home मध्यप्रदेश Indore News Law Student Files Rape And Blackmail Case – Amar Ujala...

Indore News Law Student Files Rape And Blackmail Case – Amar Ujala Hindi News Live

15
0

[ad_1]

Indore News Law Student Files Rape and Blackmail Case

Indore News:लॉ की छात्रा का रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर

विस्तार


आज़ाद नगर पुलिस ने कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के विरुद्ध दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और जान से खत्म करने की धमकी का केस दर्ज किया है। आरोपित भी कानून का छात्र है और उसकी 2020 में इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। छात्रा का आरोप है कि मई 2021 में तुषार उसे कार से धार स्थित एक होटल ले गया और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपित ने अलग-अलग होटलों में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और धमकाकर कोरे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।  

Trending Videos

धार पुलिस थाने में दर्ज हुआ है केस

रविवार को जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो तुषार ने उसे धमकाया और उसके पिता को फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। टीआई विजय सिसोदिया के अनुसार, इस मामले में शून्य पर कायमी कर केस धार कोतवाली पुलिस को जांच के लिए सौंपा जा रहा है।  

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती

इसी तरह, पुलिस ने एक अन्य महिला की शिकायत पर सुनील राठौर निवासी सुंदेल सतवास देवास के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिवपुरी निवासी पीड़िता से सोशल मीडिया पर आरोपी की दोस्ती हुई थी। जब वह मायके आई तो आरोपी ने होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। मकर संक्रांति पर पीड़िता ने यह घटना अपने पिता को बताई और मंगलवार को केस दर्ज करवाया। इसी प्रकार, एक अन्य महिला ने चंदनसिंह चौहान निवासी अल्कापुरी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here