Home मध्यप्रदेश Fake student caught in BVM college | बीवीएम कॉलेज में पकड़ा फर्जी...

Fake student caught in BVM college | बीवीएम कॉलेज में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी: ढाई लाख रुपए में एसएससी की परीक्षा देने आया था, फोटो मिस मैच में पकड़ा गया – Gwalior News

33
0

[ad_1]

एसएससी की परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी।

ग्वालियर में एसएससी की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। यह घटना बीवीएम कॉलेज जमुना नगर थाटीपुर में बुधवार शाम की है। फर्जी छात्र ढाई लाख रुपए लेकर सॉल्वर बनकर आया था, लेकिन पर्यवेक्षकों की सतर्कता से वह पकड़ा गया।

.

दस्तावेज में उसका फोटो मिस मैच होने पर जब पूछताछ की तो वह पकड़ा गया। संस्थान ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने बुधवार रात को इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थाटीपुर थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को दर्पण कॉलोनी स्थित बीबीएम कॉलेज में एसएससी की परीक्षा आयोजित हो रही थी। जहां पर पर्यवेक्षक जब परिक्षार्थियों की जांच कर रही थी तो एक युवक पर शंका हुई। शंका होने पर पर्यवेक्षकों ने उससे पूछताछ की तो पहले युवक विश्वास से उनके सवालों के जबाव दे रहा था, लेकिन जब उनके सवाल की संख्या बढ़ी तो युवक घबरा गया। फर्जी परीक्षार्थी ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम कर्मेंद्र सिंह उर्फ कर्मवीर (18) पुत्र कंचन सिंह निवासी मिर्जापुर थाना सदर जिला धौलपुर है। वह लवेश तोमर नामक परिक्षार्थी के बदले में परीक्षा देने आया था और इसके लिए उसे ढाई लाख रुपए मिले थे। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना इस मामले में थाना प्रभारी थाटीपुर कमल किशोर पाराशर एक फर्जी परीक्षार्थी को को एसएससी की परीक्षा में पकड़ा है। वह किसी दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। उससे पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here