Home मध्यप्रदेश A woman reached Rewa from Nagpur through a Facebook friendship | ऑनलाइन...

A woman reached Rewa from Nagpur through a Facebook friendship | ऑनलाइन हुआ प्यार, नागपुर से रीवा पहुंचा महिला: 14 साल के बेटे को भी साथ लाई, युवक ने शादी से इनकार किया – Rewa News

15
0

[ad_1]

महिला ने एसपी कार्यलाय में शिकायत की।

सोशल मीडिया पर प्यार में पड़कर नागपुर से रीवा आई एक महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गई। महिला का आरोप है कि युवक ने उसका शारीरिक शोषण करने के बाद शादी से इनकार कर दिया। महिला ने बुधवार शाम एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

.

शादी का झांसा देकर बुलाया रीवा

पीड़िता ने बताया कि उसकी फेसबुक के माध्यम से गढ़ थाना क्षेत्र के खैरा पिपरहा निवासी नीरज सेन से दोस्ती हुई थी। करीब एक साल तक चली बातचीत के बाद नीरज ने उसे रीवा बुलाया और शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि नीरज उसे प्रयागराज भी ले गया, जहां उसने तीन दिनों तक उसका शोषण किया।

पीड़िता ने बताया कि जब वह नीरज के घर गई तो उसके माता-पिता ने उसे भगा दिया। नीरज ने भी शादी से इनकार कर दिया। महिला का कहना है कि नीरज उससे लगातार पैसे भी मांगता रहा, जिसका रिकॉर्ड उसके पास मौजूद है। पीड़िता ने बताया कि वह विधवा है और उसका एक 14 साल का बेटा है। नीरज ने उसकी इसी मजबूरी का फायदा उठाया और उसे धोखा दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। जैसे ही मामला उनके पास आएगा, वे कानूनी कार्रवाई करेंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here