Home मध्यप्रदेश A 10th class student committed suicide by hanging himself when he was...

A 10th class student committed suicide by hanging himself when he was not given a new mobile phone | परवलिया का मामला: नया मोबाइल नहीं दिलाया तो 10वीं के छात्र ने फांसी लगा की खुदकुशी – Bhopal News

15
0

[ad_1]

परवलिया में 16 वर्षीय 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र का शव खेत पर बने मकान में फंदे पर लटका मिला। घटना के समय मां-पिता किसी काम से बाजार गए थे। दोनों लौटे, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

.

थाना प्रभारी रोहित कुमार नागर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है नया मोबाइल न मिलने से नाराज छात्र ने यह कदम उठाया। इसकी जानकारी खुद परिजनों ने पुलिस को दी। परिजनों ने बताया- कई दिनों से छात्र मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। छात्र इस साल 10वीं में था। लिहाजा मां-पिता चाहते थे वह पढ़ाई पर ध्यान दे। घर में किसी को भी इस बात का आभास नहीं था छात्र इस तरह का कदम उठा लेगा। मंगलवार को परिजन काम से बाजार गए थे। जब वह लौटे तो छात्र का शव फंदे पर लटका पाया।

दो और आत्महत्याएं… परवलिया में 40 साल के संतोष कुशवाह का शव पेड़ के फंदे पर लटका मिला। पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदि था। मामले की जांच की जा रही है। इधर ऐशबाग में 42 साल के विनोद विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसआई ओमकार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से सुसाइड नोट मिला है। इसमें क्या लिखा है राइटिंग समझ नहीं आ रही है। इसी के साथ सुसाइड नोट खाने के करीब रखा था, जो पानी लगने के कारण गल भी चुका था। एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here