[ad_1]
बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के निर्देश पर दरगाह-ए-हाकिमी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। विजन प्लस फाउंडेशन, मुंबई के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 750 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 160
.
शिविर की शुरुआत समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हुआ, जिनमें शहर अमिल साहब शेख हैदर भाई राजोद वाला और दरगाह के मैनेजर शेख शब्बीर भाई मेड्डा वाला प्रमुख थे। मुंबई से आए डॉ. सुमित लहाने ने दरगाह-ए-हकीमी द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की, जिसमें 250 लोगों के भोजन और तीन दिनों के आवास की निशुल्क व्यवस्था शामिल है।
फेंको पद्धति से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करेंगे चयनित मरीजों का ऑपरेशन 5 और 6 फरवरी को श्यामा प्रसाद हॉस्पिटल बुरहानपुर में किया जाएगा। मुंबई और नागपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सक फेंको पद्धति से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करेंगे। समाज के धर्मगुरु का संदेश भी इस अवसर पर साझा किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और किसी को दृष्टि प्रदान करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है।

[ad_2]
Source link



