Home मध्यप्रदेश Crowds of devotees gathered at the Narmada Ghats of Raisen | रायसेन...

Crowds of devotees gathered at the Narmada Ghats of Raisen | रायसेन के नर्मदा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: नर्मदा जयंती पर चुनरी यात्राएं निकली, काशी से पधारे पंडितों ने कराई महाआरती – Raisen News

32
0

[ad_1]

मांगरोल पाखर घाट पर महाआरती हुई।

मां नर्मदा जयंती के अवसर पर रायसेन जिले के नर्मदा घाटों पर हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। उदयपुरा, बरेली, गोरखपुर, गेहलावन, देवरी, डुंगरिया और टिमरावन में भव्य चुनरी यात्राएं निकाली गई, जिसे श्रद्धालुओं ने नर्मदा मैया को अर्पित की।

.

मांगरोल पाखर घाट पर महाआरती

मांगरोल पाखर घाट पर मंगलवार की रात बृहद दीपदान और महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में काशी से आए पंडितों ने नर्मदा मैया की मूर्ति और शिवलिंग की विधिवत स्थापना की और महाआरती का आयोजन किया। बरेली के अलीगंज, केतोघान, मांगरोल, घाट पिपरिया, सिवनी सहित सभी नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी महाआरती में हिस्सा लिया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर नर्मदा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।

देखें तस्वीरें-

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here