[ad_1]

नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती के अवसर पर मंगलवार (4 फरवरी) को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व वीआईपी भ्रमण को लेकर शहर का मार्ग परिवर्तित रहेगा। डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया शहर में सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन, गोल घाट जाने वाले मार्गों पर सभी प्रकार
.
वीआईपी के आगमन और प्रस्थान के दौरान संबंधित मार्ग 10 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा जो प्रस्थान के लगभग 5 मिनट बाद खोला जाएगा। असुविधा से बचने के लिए पुलिस ने शहरवासियों को परिवर्तित मार्ग के उपयोग की सलाह दी है। व्यवस्था के दौरान सिर्फ आपातकालीन वाहनों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आवागमन की सुविधा रहेगी।
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था सेठानी घाट के आसपास के रास्ते नो वीकल जोन रहेंगे। एकता चौक, इंदिरा चौक, हलवाई चौक, सेंट्रल बैंक तिराहा, मेनबोर्ड चौराहे से नर्मदा घाट की तरफ जाने वाले मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सेठानी घाट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहनो की पार्किंग सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान में निर्धारित की गई है। इस वजह से अस्पताल तिराहा से केवल दो पहिया वाहन, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहन एवं शासकीय कार्य में लगे अधिकारियों के वाहन जा सकेंगे।
वीआईपी मार्ग हेलीपेड से केन्द्रीय विद्यालय, एसपीएम के अंदर से सर्किट हाउस तक रहेगा एवं वापसी का मार्ग बीएसएनएल चौराहा, एजेके तिराहा, वृद्धजन पार्क, बड़ तिराहा होकर भोपाल मार्ग रहेगा। एकता चौक से पर्यटन घाट होकर झंडा चौक तक जाने वाले मार्ग में विशिष्ट अतिथियों के वाहनो के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अतिथियों को ड्रॉप करने के बाद वाहन सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान या एसएनजी मैदान पर वाहन पार्क कर सकेंगे उक्त मार्ग पर शासकीय अथवा किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
चार जगह बनेगी पार्किंग
- सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान : केवल दो पहिया वाहन, विशिष्ट अतिथि, शासकीय वाहन एवं मीडिया से संबंधित वाहनों की पार्किंग होगी।
- एसएनजी मैदान : दो पहिया व चार पहिया वाहन।
- दशहरा मैदान : सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
- इंदिरा चौक : दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
[ad_2]
Source link

