Home मध्यप्रदेश Three day Narmada festival starts in Anuppur | अनूपपुर में तीन दिवसीय...

Three day Narmada festival starts in Anuppur | अनूपपुर में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव शुरू: महुआ लड्डू से लेकर कश्मीरी शॉल तक की दुकानें, 14 जिलों से आए विक्रेता – Anuppur News

12
0

[ad_1]

प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने मेला क्षेत्र का दौरा किया।

अनूपपुर के अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरुआत सोमवार से हो गई है। इस महोत्सव में 14 जिलों से आए लोगों ने 21 स्टॉल लगाए। वन और पर्यावरण राज्य मंत्री और अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने पहले दिन सभी स्टॉल का निरीक्षण किया।

.

3 से 5 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में भोपाल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, सीधी और सिंगरौली समेत कई जिलों के विक्रेता अपने उत्पाद बेच रहे हैं। स्टॉल में स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाते विशेष उत्पाद हैं। इनमें महुआ के लड्डू, बैगा और गोंडी पेंटिंग, अमरकंटक की कोदो और कोदो कुकीज प्रमुख हैं।

प्रभारी मंत्री ने कहा, यह मेला स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दे रहा है। यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर जूट बैग, संगमरमर की कलाकृतियां, विभिन्न मसाले, लौह शिल्प, हैंडलूम उत्पाद, दरी, कालीन, घरेलू सजावट की वस्तुएं और कश्मीरी शॉल तक उपलब्ध हैं। महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को विभिन्न जिलों के उत्पादों को एक ही जगह पर देखने और खरीदने का मौका मिल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here