[ad_1]
जिले के नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षकार पर थाना क्षेत्र से रेत-गिट्टी के डंपर निकालने के बदले में एक लाख रुपए मंथली मांगने का सनसनीखेज आराेप लगा है। डंपर मालिक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल से इसकी शिकायत की है। उन्हाें
.
जिले के दुधवारा गांव के निवासी डंपर मालिक ठाकुर ने एसपी काे शिकायत में बताया कि 31 जनवरी को नरयावली थाना क्षेत्र के बसोना डेम पर मेरे तीन डंपर गिट्टी लेकर गए थे। रात्रि करीब 8 बजे थाना प्रभारी अपनी निजी कार से बसोना डेम पर आए और मेरे तीनों डंपराें के पूरे कागज एवं गिट्टी की राॅयल्टी के दस्तावेज होने के बावजूद वे डंपर जबरन थाना ले गए। मेरे वाहन चालकों एवं सह चालकों के साथ मारपीट की गई।
उन्हें डंपर से भगा दिया। थाना प्रभारी का गाड़ी ले जाते हुए वीडियो मेरे पास है। मुझसे नरयावली थाना प्रभारी लक्षकार कहते हैं कि नरयावली थाना क्षेत्र में रेत व गिट्टी सप्लाई करने के एवज में एक लाख रुपए महीना देना हाेगा। थाना प्रभारी मुझसे बार-बार कह रहे हैं कि यदि एक लाख रुपए महीना नहीं दिया तो तुम्हारे डंपरों को मैं अपने क्षेत्र में चलने नहीं दूंगा। चालानी कार्रवाई की जाएगी।
2 माह पहले मंदिर के लिए 21 हजार रु. दिए थे
थाना प्रभारी फाेन पर बात नहीं करते थे। मैंने टीआई के कहने पर 2 महीने पहले मंदिर पर कलश रखने के बदले में 21 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद वे लगातार डंपर राेकने लगे। पैसाें की मांग कर रहे हैं। जिले के पूर्व एसपी अभिषेक तिवारी से भी मैंने शिकायत की थी। तब मेरा डंपर छाेड़ना पड़ा था। दीपक नाम का व्यक्ति डील करता है। – सुरेंद्र सिंह ठाकुर, डंपर मालिक
पैसे मांगने के साक्ष्य हों ताे बताएं, आरोप झूठे
शुक्रवार की रात मैंने तीन डंपराें पर ओवरलाेडिंग की कार्रवाई की है। डंपर मालिक के पास पैसे मांगने के काेई साक्ष्य हाें ताे बताएं। मैंने काेई डिमांड नहीं की। आराेप सरासर निराधार हैं। डंपर काफी दूर से थाने लेकर आना पड़ता है इसलिए कार से गया था। नियम अनुसार कार्रवाई की गई है। कोई आरोप लगाए तो लगाता रहे। – कपिल लक्षकार, थाना प्रभारी नरयावली
शिकायत मिली है, आरोपों की जांच करा रहे हैं डंपर मालिक ने नरयावली थाना प्रभारी के संबंध में पैसे मांगने की शिकायत की है। शिकायत मेरे ऑफिस में की गई है। आराेपाें के संबंध में जांच करा रहे हैं। – विकास शाहवाल, एसपी सागर
[ad_2]
Source link

