Home मध्यप्रदेश Lifestyle and pollution are the cause of 95% of cancer cases |...

Lifestyle and pollution are the cause of 95% of cancer cases | कैंसर के 95% मामलों की वजह लाइफ स्टाइल और प्रदूषण: विशेषज्ञों ने दी-धूम्रपान, गुटखा और अत्यधिक तले-भुने भोजन से दूर रहने की सलाह – Indore News

33
0

[ad_1]

विश्व कैंसर दिवस पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर के 90-95% मामलों की जड़ में खराब जीवनशैली और पर्यावरणीय कारण हैं। केवल 5-10% मामले ही आनुवंशिक कारणों से होते हैं।

.

पर्यावरणविद स्वप्निल व्यास ने बताया कि वातावरण में बढ़ती विषाक्तता कैंसर का प्रमुख कारण है। हवा, पानी, मिट्टी और भोजन में मौजूद रसायन इस खतरनाक बीमारी को जन्म दे रहे हैं। रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. प्रियांशु त्रिपाठी ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर देते हुए धूम्रपान, गुटखा और अत्यधिक तले-भुने भोजन से दूर रहने की सलाह दी।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चेतना जोसफ ने कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान-शराब छोड़ने, फल-सब्जियों का अधिक सेवन करने, कैलोरी नियंत्रित करने, नियमित व्यायाम, कम मांसाहार, साबुत अनाज का उपयोग, टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी।

मालव मंथन और रुक्मिणी बेन दीपचंद भाई गार्डी नर्सेज ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में एंटी कैंसर औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनम दुबे ने किया और आभार डॉ. लवली ए जोशी ने व्यक्त किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here