Home मध्यप्रदेश Laborer got hit by a reversing truck and died | रिवर्स होते...

Laborer got hit by a reversing truck and died | रिवर्स होते ट्रक की चपेट में आया मजदूर, मौत: परिवार ने 1 करोड़ रुपए मुआवजा मांगा, बालाघाट के रमणिक पावर प्लांट की घटना – Balaghat (Madhya Pradesh) News

14
0

[ad_1]

बालाघाट के कटंगी मार्ग स्थित रमणिक पावर प्लांट में सोमवार सुबह रिवर्स होते ट्रक की चपेट में आने से 44 साल के मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है।

.

44 वर्षीय मजदूर मनीष लिल्हारे रोज की तरह सुबह 10 बजे वारासिवनी के सम्राट नगर स्थित अपने घर से काम पर निकला। करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि प्लांट में ट्रक की चपेट में आने से मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोंदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चाचा ओमप्रकाश लिल्हारे के अनुसार, हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ। मृतक के परिवार में पत्नी और एक बच्ची है। अभी तक कंपनी की तरफ से केवल इलाज के खर्च की मदद की गई है। परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। शाम 6 बजे बालाघाट जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here