Home मध्यप्रदेश Gutters Of Railway Department Used In Building Construction – Amar Ujala Hindi...

Gutters Of Railway Department Used In Building Construction – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Gutters of railway department used in building construction

रेल की पटरियों से बना डाला मकान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजनगर थाना क्षेत्र की चौबर पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम भुस्का में एक व्यक्ति द्वारा रेल विभाग के लोहे का इस्तेमाल अपने घर के निर्माण में किया है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद रविवार को रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने गांव में दबिश देकर मामले की जांच शुरू की है।

Trending Videos

पंचायत सचिव चन्द्र प्रकाश पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भवन चौबर पंचायत के सरपंच पुत्र अर्जुन सिंह गिन्नी राजा का है, जिसमें रेल विभाग के गाटर लगाए गए हैं। इस आशय की शिकायत भुस्का निवासी साहब सिंह, दंगल सिंह, लोचन सिंह, जीवन सिंह, देव सिंह, पहलवान सिंह आदि ग्रामीणों ने रेलवे मंडल झांसी के डीआरएम तथा खजुराहो रेलवे पुलिस से की थी।

जिसके बाद रविवार को रेल विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पड़ताल की है। विभागीय सूत्रों की मानें तो भवन में लगाए गए गाटर रेलवे की संपत्ति हैं, जिसे मकान गिराकर जब्त किया जाएगा। ग्रामीणों से मिली शिकायत के आधार पर रेलवे पुलिस ने जांच की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here