Home देश/विदेश Earthquake News Today: भूकंप के 300 झटकों से घबराए लोग, सताने लगा...

Earthquake News Today: भूकंप के 300 झटकों से घबराए लोग, सताने लगा ज्वालामुखी फटने का डर

17
0

[ad_1]

Last Updated:

Earthquake News Today: ग्रीस में वैसे तो अक्सर ही छोटे-मोटे भूकंप महसूस किए जाते हैं, लेकिन शुक्रवार से लेकर अब तक 300 भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है. इनमें से कुछ भूकंप की तीव्रता तो रिक्टर स्केल पर 5 …और पढ़ें

भूकंप के 300 झटके, सांसत में आई लोग की जान, सताने लगा ज्वालामुखी फटने का डर

ग्रीस के संतोरीनी द्वीप में भूकंप के तेज झटकों के कारण सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

हाइलाइट्स

  • संतोरीनी द्वीप पर 300 से अधिक भूकंप के झटके.
  • भूकंप के चलते स्कूल बंद, फुटबॉल मैदानों में टेंट.
  • ज्वालामुखीय खतरा नहीं, सतर्कता बरतने की सलाह.

भूकंप का एक मामूली सा झटका हमारी धड़कनें बढ़ा देता है. लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आते हैं. फिर सोचिये क्या हो अगर किसी जगह 300 बार भूकंप आए तो क्या होगा. वह भी कोई मामूली भूकंप नहीं, इनमें से कुछ की तीव्रता तो रिक्टर स्केल पर 5 तक मापी गई है.

जी हां… हम बात कर रहे हैं एजियन सागर में स्थित ग्रीस के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल संतोरीनी द्वीप की, जहां बीते वीकेंड आए भूकंप के तेज झटकों के बाद सोमवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए और लोगों को सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने के लिए फुटबॉल मैदानों में टेंट लगाने पड़े.

भूकंप के 300 से अधिक झटके, 5 तक रही तीव्रता
ग्रीस के नेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ एथेंस के वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार से अब तक संतोरीनी और आसपास के अमोर्गोस द्वीप समेत अन्य क्षेत्रों में 300 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इनमें से कुछ की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 तक दर्ज की गई.

2012 के बाद पहली बार इतनी तेज़ गतिविधि
हालांकि ग्रीस भूकंप-प्रवण क्षेत्र में आता है और यहां रोजाना छोटे-मोटे भूकंप महसूस किए जाते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में 2012 के बाद पहली बार इतनी तीव्र भूकंपीय हलचल दर्ज की गई है. वैज्ञानिकों के अनुसार, उस समय भी महीनों तक झटके महसूस किए गए थे, लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ था.

ज्वालामुखीय विस्फोट का कोई खतरा नहीं
संतोरीनी हेलीनिक वोल्कैनिक आर्क का हिस्सा है. यहां 3,600 साल पहले एक बड़े ज्वालामुखी विस्फोट ने विनाशकारी सुनामी को जन्म दिया था, जिससे क्रेते द्वीप प्रभावित हुआ था. हालांकि, आधुनिक समय में इस क्षेत्र में कोई बड़ा ज्वालामुखीय आपदा दर्ज नहीं की गई.

ग्रीस के भूकंप योजना और संरक्षण संगठन के अध्यक्ष एफथिमियोस लेक्कास ने पुष्टि की कि वर्तमान भूकंपों का संबंध ज्वालामुखीय गतिविधियों से नहीं, बल्कि टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल से है.

सतर्कता बरतने की सलाह, घबराने की जरूरत नहीं
1956 में संतोरीनी में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप ने 50 लोगों की जान ले ली थी और भारी तबाही मचाई थी. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार 6.0 तीव्रता से अधिक झटके आने की संभावना नहीं है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों तक भूकंपीय गतिविधि जारी रह सकती है.

सरकार ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घर के अंदर भीड़ से बचने और द्वीप के चट्टानी क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है. कई लोगों ने द्वीप छोड़ने का फैसला लिया, जबकि अन्य सतर्कता के साथ रुके हुए हैं.

स्थानीय दुकानदार जॉर्ज हलारिस ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी से कहा:

article_image_1‘इस समय हमारे पास ज्यादा विदेशी पर्यटक नहीं हैं. जो लोग भूकंप के आदी नहीं हैं, वे घबरा सकते हैं, लेकिन स्थानीय लोग शांत हैं. हम सतर्क हैं, लेकिन घबराए हुए नहीं हैं.’

इस बेहद खुबसूरत द्वीप पर लगभग 20,000 लोग रहते है, वहीं हर साल यह द्वीप 30 लाख से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है. भूकंप के चलते एहतियाती कदम उठाए गए हैं और वैज्ञानिक लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.

homeworld

भूकंप के 300 झटके, सांसत में आई लोग की जान, सताने लगा ज्वालामुखी फटने का डर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here