Home अजब गजब मोतिहारी में नया स्टार्टअप ‘JHATPAT’ से 30 मिनट में ग्रोसरी और फूड

मोतिहारी में नया स्टार्टअप ‘JHATPAT’ से 30 मिनट में ग्रोसरी और फूड

36
0

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

मोतिहारी के युवाओं ने ‘JHATPAT’ नाम से लोकल स्टार्टअप की शुरुआत की है, जो 15-30 मिनट में ग्रोसरी और फूड आपके घर तक पहुंचा देता है. जिले में इसकी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

X

Jhatpat

Jhatpat Motihari

हाइलाइट्स

  • मोतिहारी में JHATPAT स्टार्टअप की शुरुआत हुई.
  • 15-30 मिनट में ग्रोसरी और फूड डिलीवरी सेवा.
  • बिहार का सबसे बड़ा स्टार्टअप बनने का लक्ष्य.

पूर्वी चंपारण. देश भर में घर बैठे ऑनलाइन डिलीवरी के लिए कई चर्चित ऐप है. लेकिन अब छोटे शहर के युवा भी बड़ी सोच के साथ स्थानीय स्तर पर इस तरह का स्टार्टअप कर चकित कर रहे हैं. बिहार के मोतिहारी शहर में एक नया स्टार्टअप ‘JHATPAT’ ने ग्रोसरी और फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की है. यह सुपर ऐप ग्राहकों को 30 मिनट में ग्रोसरी, फल और सब्जियां घर तक पहुंचाने की सुविधा दे रहा है.
‘JHATPAT’ के सभी फाउंडर्स मोतिहारी के ही रहने वाले हैं, जो इसे पूरी तरह से लोकल स्टार्टअप बनाता है. इस स्टार्टअप को भारत सरकार की ‘Startup India’ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन मिला हुआ है. इसके टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत फिलहाल बैंगलोर से हुई है, लेकिन इसे जल्द ही पटना शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है.

लोकल 18 से बातचीत में अंकित आनंद बताते हैं कि हम मार्केट से सस्ते दर पर घर तक सामान पहुंचा रहे हैं. सब्जी से लेकर ग्रोसरी के आइटम तक लोगों तक पहुंचा रहे हैं. 100 रुपये से ऊपर की खरीद पर कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं लग रहा है. व्यापार के साथ ही सेवा का काम भी हो जा रहा है. मोतिहारी में 5-6 किलोमीटर की रेंज में हम यह सेवा दे रहे हैं.

बिहार के सबसे बड़ा स्टार्टअप बनने का सपना
अंकित के अनुसार ‘JHATPAT’ ना सिर्फ डिलीवरी सर्विस को आसान बना रहा है, बल्कि हमारा लक्ष्य बिहार के सबसे बड़े स्टार्टअप के रूप में उभरना है. कंपनी रोजगार बढ़ाने, ट्रैफिक और पॉल्यूशन को कम करने और लोकल इकॉनमी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. जिले के 2 दर्जन युवाओं को रोजगार मिल रहा है. दिन प्रतिदिन यह संख्या बढ़ ही रही है.

आपके घर तक झटपट पहुंचेगा सब कुछ
लोकल 18 से अंकित आनंद ने कहां ‘JHATPAT’ ऐप डाउनलोड कर के शहरवासी सब्जी, फल से लेकर किराना का सामान यहीं से खरीद सकते हैं. हर ऑर्डर पर कम से कम 10% की छूट मिलेगी. फिलहाल JHATPAT की सर्विस सिर्फ मोतिहारी में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही बिहार के अन्य शहरों में भी विस्तार करने की योजना है.

homebusiness

Blinkit और Zepto को टक्कर देने आया ‘JHATPAT’, 2 युवाओं ने खड़ी कर दी कंपनी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here