Home अजब गजब दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था? पुलिस ने खुद दे...

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था? पुलिस ने खुद दे दी जानकारी

34
0

[ad_1]

विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस तैयार।

Image Source : PTI
विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस तैयार।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पूरी तैयारी है। 1284 जगहों पर पोलिंग स्टेशन हैं। 10 EVM स्टोरेज सेंटर हैं। वोटिंग के दिन 25000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। 220 कंपनी गृह मंत्रालय से मिली है। इसके अलावा चुनाव के दिन 9 हज़ार होमगार्ड जवानों की भी तैनाती होगी। पुलिस ने कहा है कि EVM को स्ट्रांग रूम तक सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा।

दिल्ली पुलिस में उन जगहों पर कार्रवाई की है जहां ज्यादा शराब और ड्रग्स मिलती है। इस दौरान पुलिस ने 51 हजार लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी हैं। बता दें कि 2020 के चुनाव में 32 हजार लीटर शराब पकड़ी गई थी। कैश 5.2 करोड़ जब्त किया गया जो कि 2020 में डेढ़ करोड़ के आस पास था। पुलिस ने इस दौरान 8900 हथियार जमा करवाये हैं। पुलिस ने 1 लाख लोगों को प्रिवेंटिव एक्शन में लिया है। 25 हज़ार लोगो को बाउंड डाउन किया है।

पुलिस ने बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली पुलिस रोजाना 1200 प्रोग्राम कवर करती थी। पूरे आचारसंहिता के दौरान दिल्ली में तकरीबन 12 हजार प्रचार और रैली के प्रोग्राम हुए। आज रात और कल की रात कुछ पीसीआर कॉल मिल सकती है जिसमें शराब बांटने, कैश बांटने जैसी कॉल हो। उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस की नजर रहेगी, ताकि मतदाताओं को डराया धमकाया न जा सके। पुलिस ने कहा है कि दिल्ली के बॉर्डर्स पर चेकिंग होगी ताकि क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट न हो।

स्पेशल सीपी जोन 1 रविंदर यादव ने बताया है कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना मना है। अगर कोई इसे तोड़ता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक पार्टियों द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की अपील पर उन्होंने बताया है कि कई लेयर की सिक्योरिटी होगी, हम सुनिश्चित करते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here