[ad_1]

शादी में तलाकशुदा पत्नी ने पहुंचकर किया हंगामा
ग्वालियर की नई सड़क पर एक धर्मशाला में उस समय हंगामा मच गया जब शादी में पहुंची महिला ने दूल्हे को अपना पति बताकर तमाशा कर दिया। महिला का कहना था कि यह दूल्हा मेरा पति है और उससे अभी मेरा तलाक नहीं हुआ है
.
जबकि दूल्हे का कहना था कि छह महीने पहले ही हमारा तलाक हो गया है। हंगामा का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दूल्हे ने तलाक के दस्तावेज दिखाए तो पुलिस ने महिला को वहां से वापस लौटा दिया है। घटना शूजा बाद धर्मशाला नई सड़क की है।
शहर के नई सड़क स्थित शूजा बाद धर्मशाला रविवार बसंत पंचमी के अवसर पर उपेंद्र सिंह परिहार की शादी का समारोह चल रहा था। इस दौरान नेहा परिहार रात 9 बजे जनकगंज थाना पहुंची और उसने यह कहते हुए पुलिस से मदद मांगी कि उपेन्द्र उसका पति है और अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है। इसके बाद भी वह शादी कर रहा है। अभी पुलिस कोई एक्शन ले पाती उससे पहले ही महिला शादी समारोह में पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। इसी समय पुलिस वहां पहुुंच गई। महिला का दावा था कि दूल्हा उसका पति है और उनका अभी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन उपेन्द्र का कहना था कि अक्टूबर 2024 में ही उनका तलाक कोर्ट से हो चुका है। इसके दस्तावेज भी उन्होंने पुलिस को दिखाए। साल 2012 में शादी और 2025 में हुआ तलाक पुलिस को दूल्हे तलाक के दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि 25 नवंबर 2012 में उनका विवाद हुआ था। शादी के 13 साल बाद 16 अक्टूबर 2024 में उनका तलाक हो गया है। पुलिस ने दस्तावेज में देखा कि तलाक हो चुका है और महिला का आरोप झूठा है तो पुलिस ने महिला को वहां से समझाइश देकर भगा दिया है।
[ad_2]
Source link



