[ad_1]
बैतूल के सोनारखापा में 2 फरवरी को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन होगा।
बैतूल के सोनारखापा में 2 फरवरी को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में भूमकाल विद्रोह के जननायक कंगला मांझी की धर्मपत्नी और मांझी सरकार की सुप्रीमो राजमाता फुलवा देवी कांगे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
.
मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था और अखिल भारतीय माता दंतेवाड़ीन समाज समिति के भारत प्रतिनिधि श्रवण परते के नेतृत्व में पिछले एक महीने से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। गांव-गांव में बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
देशभर से आदिवासी प्रतिनिधि शामिल होंगे सम्मेलन में देशभर से आदिवासी प्रतिनिधि, सैनिक संगठन और समाजसेवी शामिल होंगे। इस दौरान आदिवासी अस्मिता, सैनिक सम्मान और स्वाभिमान पर विशेष चर्चा होगी। भारत प्रतिनिधि श्रवण परते के अनुसार, यह आयोजन आदिवासी समाज की पहचान, संस्कृति और इतिहास को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

कार्यक्रम की तैयारियां करते सैनिक संगठन।
राजमाता आदिवासी किसान सैनिकों को करेंगी संबोधित राजमाता फुलवा देवी कांगे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आदिवासी किसान सैनिकों को संबोधित करेंगी। यह सम्मेलन न केवल आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करेगा, बल्कि भविष्य की दिशा भी तय करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं।
[ad_2]
Source link



