[ad_1]
जिस पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए उसे भी वो गुंडा मारता है। पहले किसी पत्रकार से भी मारपीट की है। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों पुलिस इस पर शिकंजा नहीं कस पाई है। किसके इशारे में वो हर महीने 2 करोड़ की वसूली करता है। पुलिस पर तंज कसते हुए विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि अगर आप से नहीं होता तो बता दो हम सब व्यापारी उसी गुंडे से हाथ पैर जोड़कर शांति व्यवस्था की मांग करेंगे। भले इसके लिए हर महीने गुंडा टैक्स देना पड़े।
बता दें कि 24 घंटे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में राकेश उर्फ रोकी मोटवानी को 30 जनवरी की शाम डॉक्टर पाल गली से ले जाकर कटनी स्टेशन के पास हाथ से अंगूठी-चेन, दो ब्रेसलेट, सहित मोबाइल और नगद पैसे छीनते हुए बेदम मारपीट की गई। जिसमें राकेश के हाथ में चाकू लगा है और पैर फ्रैक्चर हो गया है। जबकि कुछ दिन पूर्व ही राकेश मोटवानी की शादी होना है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने विनय वीरवानी, राहुल बिहारी, करण बिहारी, केतु रजक सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link



