[ad_1]

खंडवा के मूंदी में राशन दुकान पर चोरी की वारदात का पुलिस ने शुक्रवार शाम खुलासा कर दिया। चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, चारों आपस में दोस्त हैं। आरोपियों ने जुर्म कबूल किया कि उन्होंने ही राशन दुकान का गेट तोड़कर 50-50 किलो के गेहूं के 20 कट्टे च
.
टीआई राजेंद्र नरवरिया ने बताया कि राशन दुकान पर चोरी के मामले में आरोपी अरूण पिता जगदीश (22) कोरकू ठाकुर, राज पिता अनोखीलाल (19) कोरकू ठाकुर, प्रवीण पिता जगतराम (19) कोरकू ठाकुर तीनों निवासी ग्राम कोदबार व राजकुमार पिता सुखराम कोरकू ठाकुर निवासी ग्राम बड़ी टाकली चौकी पुनासा को गिरफ्तार किया है।
इस प्रकरण में अभिषेक दलाल निवासी मूंदी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही से चोरी गए 50-50 किलों के गेहूं के 20 कट्टे कीमती 40 हजार रूपए के जब्त किए।
[ad_2]
Source link

