[ad_1]
बीएसएसएस कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को उपक्रम एमपी ऑनलाइन के इनहाउस क्रिकेट का फाइनल मैच टीम यलो ने जीता। इस 15 ओवर के मैच में पहली पारी में कैप्टन अनिल कुमार की यलो टीम ने 105 रन बनाए। जिसके जवाब में उप विजेता ग्रीन टीम के कप्तान रणवीर सिंह की ग्रीन ट
.

उपक्रम एमपी ऑनलाइन के इनहाउस क्रिकेट का फाइनल मैच टीम यलो ने जीता।
इस दौरान यलो टीम की ओर से सबसे अधिक 50 रन प्रशांत राठी सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) ने बनाए। 18 जनवरी को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। इससे पहले सभी मैच 10-10 ओवर के हुए थे। यह सारे मैच बीएसएसएस कॉलेज ग्राउंड में हुए। इसके पहले पिछले रविवार को सेमीफाइनल में यलो और ग्रीन टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
[ad_2]
Source link



