Home मध्यप्रदेश A young man died while eating food in Bhopal | भोपाल में...

A young man died while eating food in Bhopal | भोपाल में खाना खा रहे युवक की संदिग्ध मौत: जीजा के साथ पेंटर का काम करता था, साइट पर लंच के दौरान सीने में उठा था दर्द – Bhopal News

15
0

[ad_1]

भोपाल के कोलार इलाके में जीजा के साथ खाना खा रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक ने जीजा से सीने में तेज दर्द होने की बात ही थी। जीजा उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ह

.

घटना शुक्रवार की दोपहर की है। शनिवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक हेमलाल अहिरवार (25) गांव वरभान जिला नरसिंहपुर का रहने वाला था। यहां भोपाल में वह अपने जीजा श्याम अहिरवार के साथ ललिता नगर में रहता था। दोनों जीजा-साले पेंटर का काम करते थे।

जीजा बोले कुछ करते इससे पहले ही दम तोड़ दिया

मृतक के जीजा श्याम अहिरवार ने बताया कि वे दोनों शुक्रवार को कोलार इलाके में स्थित निर्माणाधीन मकान की साइट पर थे। शाम करीब 4 बजे दोनों खाना खाने बैठे थे। हेमलाल को खाना खाता छोड़ वह बाहर पानी लाने गया था। लौटकर देखा तो हेमलाल जमीन पर पड़ा हुआ था। उसकी नाक से खून आ रहा था। आंख बंद होने से पहले हेमलाल ने एम्बुलेंस बुलाने को कहा और सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here