[ad_1]
टीकमगढ़ जिले के बुडेरा थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हल्कू उर्फ बब्लू (18) और राज उर्फ राजाराम (19) दोनों ग्राम भैरा के निवासी हैं। पीड़िता के परिजनों ने 29 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
.
थाना प्रभारी अंकित दुबे ने बताया कि
शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अंकित दुबे के साथ सहायक उप निरीक्षक रतिराम कोंदर, प्रधान आरक्षक विजय वर्मा, हरप्रसाद और मनोज कुमार की टीम शामिल रही।
[ad_2]
Source link



