[ad_1]

सांपना जलाशय में तैरता मिला शव।
बैतूल के पास सांपना जलाशय में गुरुवार शाम मिली अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसका शव डैम में तैरता मिला था। पुलिस शुक्रवार को भी उसका पीएम नहीं करवा रही है। मृतक के DNA की कार्रवाई की जा रही है। जबकि उसकी तलाश के लिए एमपी सहित अलग-अलग
.
टी आई अंजना धुर्वे ने बताया कि गुरुवार लोगों ने हंड्रेड डायल पर सूचना दी थी, जिसके बाद बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची थी l यहां परतापुर के पास सांपना जलाशय में एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया था। अज्ञात युवक जलाशय के पानी में डूबा हुआ था, जिसका मुंह पानी में था। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पंचनामा बनाया। युवक लोअर और टी शर्ट पहने हुए थाl मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मर्चुरी में रखा है, मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई हैl उसके पास से न तो कोई पहचान दस्तावेज मिला है और न ही उसके शरीर पर ऐसे कोई चिन्ह या गुदना मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। लोअर, टी शर्ट पहने इस व्यक्ति के एक पैर में चप्पल मिली है। टीआई के मुताबिक, फिलहाल शव का पीएम नहीं करवाया जा रहा है। पुलिस ने शव को फ्रीजर में सुरक्षित करवा दिया है, जिसका परीक्षण सोमवार तक रोका गया है। तब तक कोई नहीं आता है तो उसका पीएम कर DNA के लिए अंग सुरक्षित रखवा कर दफना दिया जाएगा। मृतक कद काठी से अच्छे परिवार का लग रहा है।
[ad_2]
Source link

