Home मध्यप्रदेश The body of a newly married woman was found hanging in Chhatarpur...

The body of a newly married woman was found hanging in Chhatarpur | छतरपुर में फांसी पर लटका मिला नवविवाहिता का शव: पति बोला- भूत-प्रेत से परेशान थी; मां का आरोप- ससुरालवालों ने मारकर फंदे  पर टांगा – Chhatarpur (MP) News

38
0

[ad_1]

पूनम कुशवाहा (21) की डेढ़ साल पहले रविराज से हुई थी शादी।

छतरपुर में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड छुई खदान के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए

.

मृतका की पहचान पूनम कुशवाहा (21) के रूप में हुई है, जो कदारी की रहने वाली थी। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी रविराज कुशवाहा से हुई थी। परिवार के अनुसार, शादी के बाद से वे भूत-प्रेत से परेशान चल रहे थे।

पिता ने दहेज के लिए परेशान करने का लगाया आरोप पूनम के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के समय दान दहेज और 51 हजार नगद दिए थे। लेकिन दामाद रविराज बाइक की मांग कर रहा था। बेटी से फोन लगवा कर इसके पहले 1 लाख की मांग की थी, ना देने पर जहर खाने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि कल रात में दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की थी। उसके बाद फोन बंद कर दिया था, जिसके बाद सुबह बेटी की मौत की खबर मिली है।

पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मां बोली- बेटी को मार के टांग दिया पूनम की मां ने बताया कि सुबह बेटी की ननद ने फोन लगा कर कहा था कि दामाद की तबीयत ठीक नहीं है। यहां आकर देखा तो बेटी फांसी पर लटकी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने ही पूनम को मार के टांगा है अब भूत प्रेत का ढोंग कर रहे हैं।

पति ने कहा- झाड़-फूंक करवाई जा रही थी पति रविराज का कहना है कि उसकी पत्नी पिछले दो साल से तांत्रिक विद्या से परेशान थी, जिसकी झाड़-फूंक भी करवाई जा रही थी। पड़ोसी श्रीचंद साहू ने बताया कि परिवार कई सालों से परेशान था और कहते थे कि उनके घर देवी आकर बात करती है। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here