Home मध्यप्रदेश Campaign launched for mental health of children in Shajapur | शाजापुर में...

Campaign launched for mental health of children in Shajapur | शाजापुर में बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य के लिए चलाया अभियान: रासेयो टीम ने तीन महीने तक कई स्कूलों और बस्तियों में किया जागरूक – shajapur (MP) News

35
0

[ad_1]

शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) ने बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया। आगाज 4.0 युवा और किशोर इंटर्नशिप के तहत, रासेयो आगाज इंटर्न स्वयंसेविका हर्षिता पाटीदार और रासेयो इकाई एंबेस

.

टीम ने नगर के विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में जाकर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, व्यवहार संबंधी मुद्दे, स्कूल से दूरी, अत्यधिक क्रोध, चिड़चिड़ापन, नींद की समस्याएं और बड़ों के प्रति सम्मान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

इस पहल से बच्चों की मनोसामाजिक चुनौतियों को समझने और उनके समाधान में मदद मिली।

इस पहल से बच्चों की मनोसामाजिक चुनौतियों को समझने और उनके समाधान में मदद मिली।

यह अभियान शासकीय प्राथमिक विद्यालय ज्योतिनगर, जनजाति सीनियर बालक छात्रावास, अयोध्या बस्ती, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र और बालक विमुक्ति जाति आश्रम माध्यमिक विद्यालय में संचालित किया गया।

कार्यक्रम में अर्पिता पाटीदार, नेहा मालवीय, निकिता धनगया, लक्ष्मी पुष्पद, अशीष परमार और रासेयो मीडिया प्रभारी पवन पूरी सहित कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here