[ad_1]
महाप्रसादी और भंडारे के साथ 7 को समापन होगा।
देवास के घाडगे नगर स्थित श्रीहरि हर धाम में 3 से 7 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजक जितेन्द्र वर्मा के अनुसार, इस दौरान श्री लक्ष्मी नारायण, नर्मदेश्वर महादेव, पंचमुखी हनुमान, शनिदेव एवं शितलामाता की प्राण प्रतिष्ठा की जाएग
.
कार्यक्रम की शुरुआत 3 फरवरी को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा के साथ होगी। 4 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायक प्रीतम सेंधालकर और प्रदीप परमार भजन प्रस्तुत करेंगे। 5 फरवरी को कपील वैष्णव और युवराज धाकड़ द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 6 फरवरी को भजन गायक द्वारकामंत्री की भजन संध्या होगी। महोत्सव का समापन 7 फरवरी को शाम 4 बजे से महाप्रसादी और भंडारे के साथ होगा।
धार्मिक संस्थाओं का मिल रहा सहयोग नर नारायण एवं श्रीहरि हर धाम सेवा समिति के पदाधिकारियों में आशुतोष जोशी, लक्की मक्कड़, मनोज गर्ग, मोहन कुमावत सहित विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक लाभ लेने का आग्रह किया है। आयोजन स्थानीय और सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है।

[ad_2]
Source link



