Home मध्यप्रदेश 4 hours power cut in Vidisha on Saturday | विदिशा में शनिवार...

4 hours power cut in Vidisha on Saturday | विदिशा में शनिवार को 4 घंटे बिजली कटौती: रामलीला सब स्टेशन के अरिहंत बिहार फीडर पर मेंटेनेंस, दोपहर 3 बजे तक सप्लाई बंद – Vidisha News

32
0

[ad_1]

विदिशा में शनिवार को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर के कई इलाकों में चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रामलीला सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले अरिहंत बिहार फीडर पर आर.डी.एस.एस.

.

इस बिजली कटौती से जोन-1 के कई प्रमुख इलाके प्रभावित होंगे। प्रभावित क्षेत्रों में अरिहंत विहार फेस 1, खरी फाटक रोड, माधवगंज, लोहंगी मोहल्ला, काछी कुआं, काछी मोहल्ला, गल्ला मंडी, बरईपुरा, रीठा फाटक, मोहन गिरी और ढलकपुर इलाके शामिल हैं।

विद्युत वितरण कंपनी ने स्पष्ट किया है कि मेंटेनेंस कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। कंपनी ने नागरिकों से इस असुविधा के लिए सहयोग मांगा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here