Home मध्यप्रदेश 1.65 lakh rupees looted from Poha trader | पोहा कारोबारी से 1.65...

1.65 lakh rupees looted from Poha trader | पोहा कारोबारी से 1.65 लाख रुपए लूटे: बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका, लूट ले गए एक्टिवा सहित कैश – Gwalior News

13
0

[ad_1]

इंदरगंज थाना में खड़े कारोबारी रामकिशन गुप्ता, गले में सफेद शॉल डाले हुए।

ग्वालियर में एक पोहा कारोबारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका। बाइक सवारों ने कारोबारी पर एक्सीडेंट भागने का आरोप लगाया। इसके बाद उनकी एक्टिवा छीनकर ले गए। एक्टिवा की डिक्की में 1.65 लाख रुपए रखे हुए थे। घटना का अहसास होते ही कारोबारी ने श

.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। रात 11.45 बजे तक कारोबारी पुलिस के साथ CCTV कन्ट्रोल रूम में शहर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देख रहा था।

थाना के बाहर एकत्रित व्यापारीगण को पीड़ित कारोबारी लूट की कहानी सुनाता हुआ।

थाना के बाहर एकत्रित व्यापारीगण को पीड़ित कारोबारी लूट की कहानी सुनाता हुआ।

शहर के बहोडापुर स्थित कोटेश्वर मंदिर के पास घघोई कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय राम किशन गुप्ता पोहा कारोबारी हैं। उनकी दाल बाजार में उमा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। शुक्रवार रात 9 बजे उन्होंने अपनी फर्म पर ताला डाला और शाम को भुगतान का आया कैश लगभग 1 लाख 65 हजार रुपए एक्टिवा की डिक्की में डालकर घर के लिए रवाना हो गए। अभी वह शिंदे की छावनी क्रॉस करके लक्ष्मण तलैया की तरफ पहुंचे ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनको ओवरटेक कर रोका और गाली गलौज करने लगे। बाइक सवारों ने आरोप लगाया कि वह अभी पीछे उनके साथी का एक्सीडेंट करके आया है। उसे गाड़ी में लगाने और एक तरफ खड़े होने के लिए कहा। इसके बाद एक बाइक सवार उतरा और एक्टिवा स्टार्ट कर भगा ले गया, जबकि बाइक सवार दो बदमाश भी भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने तत्काल शहर में नाकाबंदी कर बाइक सवार बदमाशों और कारोबारी से लूटी गई एक्टिवा एमपी07 एचसी-9594 की तलाश शुरू कर दी। रात 12 बजे तक सर्चिंग जारी थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। बाइक सवार बदमाश दाल बाजार से लगे थे पीछे पुलिस को आशंका है कि बाइक सवार बदमाश पोहा कारोबारी के पीछे उनकी फर्म दाल बाजार से ही लग गए थे। पुलिस ने CCTV कन्ट्रोल रूम में जाकर दाल बाजार से लेकर घटना स्थल तक के CCTV कैमरे खंगाले हैं। कई स्पॉट पर कारोबारी के पीछे बाइक सवार तीन बदमाश जाते हुए नजर आए हैं। बदमाशों के पास था इनपुट रोज ले जाते हैं कैश बदमाशों के पास बाजार से ही यह इनपुट था कि कारोबारी रोज रात को फर्म बंद होने के बाद दिन में आए पेमेंट को अपने साथ घर ले जाते हैं। व्यापारी अपनी रैकी से अंजान थे। बदमाशों ने लक्ष्मण तलैया के पास दरगाह के सामने सूनसान इलाके में रोककर लूटपाट की है। कारोबारी बोला-मैंने बदमाशों की गाड़ी पकड़ी, लेकिन एक बदमाश ने मुझे खींच लिया मैं, दाल बाजार से अपने घर जा रहा था। जैसे ही लक्ष्मण तलैया दरगाह के पास पहुंचा था। तभी जलती गाड़ी पर एक ने पीचे से ओवरटेक करते हुए मुझे खींचा। दूसरे युवक ने मेरी गाड़ी का हैंडल पकड़ा और गाड़ी छीन ली। इसके बाद मैंने एक बदमाश की बाइक को पकड़ा तो दूसरे बदमाश ने मुझे पकड़कर पीछे की ओर खींच दिया। बदमाश बाइक और एक्टिवा लेकर शब्द प्रताप आश्रम की तरफ भाग गए। मैंने पीछा किया और शोर मचाया, लेकिन जब तक कोई मदद को आता वह भाग चुके थे। बदमाश तीन थे उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच होगी। सभी अपना चेहरा ढके हुए थे। जैसा कारोबारी रामकिशन गुप्ता ने पुलिस को बताया। पुलिस का कहना इस मामले में एएसपी अखिलेश रैनवाल का कहना है कि एक पोहा कारोबारी के साथ लूट की घटना हुई है। बाइक सवार तीन बदमाश उनसे रुपए सहित एक्टिवा छीन ले गए हैं। CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here