Home मध्यप्रदेश Social worker Shafi Sheikh honored on Gandhiji’s death anniversary | गांधीजी की...

Social worker Shafi Sheikh honored on Gandhiji’s death anniversary | गांधीजी की पुण्यतिथि पर समाजसेवी शफी शेख का सम्मान: दिव्यांगों और गरीबों की सेवा में समर्पित शेख को गोयल चैरिटेबल संगठन ने भेंट किया स्कूटर – Indore News

28
0

[ad_1]

समाजिक कार्यकर्ता शफी शेख को स्कूटर भेंट करते प्रबुद्धजन

महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर 30 जनवरी को समाजकार्य महाविद्यालय के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोयल चैरिटेबल संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी शफी शेख का विशेष सम्मान कर उन्हें स्कूटर भेंट किया।

.

शफी शेख सामाजिक शिक्षा, दिव्यांग कल्याण और गरीब तबकों की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सरोज कुमार ने कहा कि शफी भाई का सम्मान भारत की सर्वधर्म समभाव की परंपरा का जीवंत उदाहरण है, जहां कट्टरता नहीं मानवता को सर्वोपरि माना जाता है।

संबोधित करते वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सरोज कुमार

संबोधित करते वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सरोज कुमार

कार्यक्रम में सरदार जसवीर सिंह गांधी, डॉ. पीसी दुबे, राजेंद्र मेहरा, फादर पायस, डॉ. इशरत अली, डॉ. मैथ्यू और श्यामसुंदर यादव जैसी प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की। संस्था के राजेंद्र गोयल ने संगठन की गतिविधियों का विवरण देते हुए शेख के सम्मान के पीछे के कारणों को रेखांकित किया।

अपनी बात रखते शफी शेख

अपनी बात रखते शफी शेख

सम्मान स्वरूप शफी शेख को एक नया स्कूटर भेंट किया गया और पुष्प हार पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। दो दिव्यांग बालकों द्वारा प्रस्तुत “इतनी शक्ति हमें देना दाता” गीत ने समारोह को भावपूर्ण बना दिया। हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष हरेराम बाजपेई और सचिव संतोष मोहंती ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर शेख का अभिनंदन किया। अपने सम्मान पर शफी शेख ने विनम्रतापूर्वक कहा कि वे समाज से जो पा चुके हैं, उसका ऋण चुकाने का प्रयास कर रहे हैं और इस सम्मान के लिए उनके पास कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here