Home मध्यप्रदेश ragging of student in private school | जबलपुर में सीनियर्स ने जूनियर...

ragging of student in private school | जबलपुर में सीनियर्स ने जूनियर स्टूडेंट को पीटा, कपड़े फाड़े: सोशल मीडिया पर सामने आए निजी स्कूल में रैगिंग के फोटो, पुलिस बोली-शिकायत नहीं मिली – Jabalpur News

13
0

[ad_1]

जबलपुर के एक निजी स्कूलों में रैगिंग करने का मामला सामने आया है। कैंट थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास स्थित स्कूल में सीनियर छात्रों ने न सिर्फ जूनियर छात्र के कपड़े उतरवाए, बल्कि उसके साथ जमकर मारपीट भी की।

.

इस घटना के कुछ फोटो अब सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं। हालांकि दैनिक भास्कर इन फोटो की पुष्टि नहीं करता है। फोटो में स्कूल के बाहर सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने के फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। हालांकि अभी तक परिजनों द्वारा कैंट थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में दिख रहा है कि स्कूल के गेट के पास सीनियर छात्रों ने पहले तो जूनियर छात्र के जबरन कपड़े उतरवाए। फिर उसके पेट पर मुक्के भी मारे। पीड़ित छात्र सीनियर छात्रों के हाथ जोड़ता रहा, लेकिन किसी को उस पर दया नहीं आई। वह गिड़गिड़ाता रहा और स्कूल गेट के पास छात्रों का गुट उसके साथ मारपीट करता रहा। जूनियर छात्र की मदद के लिए कोई नहीं आया। काफी देर तक चली मारपीट के बाद सड़क से गुजरते लोगों ने बीचबचाव किया।

छात्र के कपड़े फाड़ने के बाद कुछ स्थानीय जागरूक लोगों ने उसकी मदद की और उसे पहनने के लिए कपड़े दिए, जैसे-तैसे छात्र अपने घर गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की मारपीट करने वाले उसके साथ गाली गलौज करते हुए धमका भी रहे थे कि हम जैसा कहेंगे वैसा ही करना नहीं तो तुझे स्कूल नहीं आने देंगे।

इधर सोशल मीडिया में फोटो सामने आने के बाद कैंट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटले का कहना है कि-

QuoteImage

भारत माता चौक के पास स्थित स्कूल में रैगिंग या फिर फोटो वायरल होने की शिकायत अभी तक थाने नहीं आई है, फिर भी स्कूल वालों से पूछताछ की जा रही है, कि आखिर छात्र कौन हैं और किस बात को लेकर सीनियर छात्रों ने उसके साथ मारपीट करते हुए रैगिंग की थी।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here