[ad_1]
Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे या नहीं, इसे लेकर अभी आखिरी फैसला होना है. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी हादसे की वजह से यह दौरा कुछ दिनों के लिए टाल भी सकते हैं.
महाकुंभ में गुरुवार को भी ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया.
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में हुए हादसे के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं
- गुरुवार को लगभग ढाई करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके थे.
- प्रशासन के लिए अगली चुनौती 3 फरवरी को होने वाला अमृत स्नान है.
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की वजह से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. अभी भी कई श्रद्धालु अस्पतालों में भर्ती है. हालात को देखते हुए यूपी सरकार ने वीआईपी मूवमेंट पर रोक लगा रखी है. ऐसे में सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. हो सकता है कि प्रधानमंत्री अपना दौरा कुछ दिनों के लिए टाल दें. यानी हो सकता है कि वे 5 फरवरी के बाद किसी और दिन महाकुंभ में स्नान के लिए जाएं.
महाकुंभ में हुए हादसे के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है. गुरुवार को लगभग ढाई करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके थे. ये आंकड़ा ही बताता है कि महाकुंभ में भगदड़ का डर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को हरा नहीं पाया है. अब प्रशासन के लिए अगली चुनौती 3 फरवरी को होने वाला अमृत स्नान है. बसंत पंचमी के मौके पर होने वाला ये स्नान नागा साधुओं का अंतिम स्नान होता है. माना जा रहा है कि इस दिन भी करीब 5 करोड़ लोग संगम में डुबकी के लिए आ सकते हैं. इसीलिए सूत्रों का कहना है कि भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना महाकुंभ दौरा कुछ दिनों के लिए टाल सकते हैं.
हालात दोबारा न बिगड़ें इसके लिए यूपी सरकार ने कई इंतजाम किए हैं.
1. भगदड़ के बाद पूरे कुंभ क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है.
2. महाकुंभ के लिए जारी सभी VIP और VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं.
3. भीड़ नियंत्रण के लिए पूरे क्षेत्र में वन वे रूट्स शुरु किए गए हैं.
4. नए प्रतिबंध के तहत शहर में 4 फरवरी तक बाहरी वाहन बैन हो गए हैं.
5. अब कुंभ क्षेत्र में सभी पांटून पुल खोल दिए गए हैं.
6. अब कुंभ क्षेत्र में स्नान वाली जगहों पर लोगों के रुकने पर बैन लगा दिया गया है.
7. अब संगम नोज़ पर प्रशासन की कोशिश है, कि श्रद्धालुओं की संख्या कम से कम रखी जाए.
8. भगदड़ के बाद नए अफ़सरों को कुंभ की प्रशासनिक ज़िम्मेदारी दी गई है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 30, 2025, 21:00 IST
[ad_2]
Source link

