Home मध्यप्रदेश Fire broke out in a house in Toppura of Vidisha | विदिशा...

Fire broke out in a house in Toppura of Vidisha | विदिशा के तोपपुरा में घर में लगी आग: बांस और उससे बना लाखों का सामान जला; दो फायर बिग्रेड से पाया काबू – Vidisha News

41
0

[ad_1]

विदिशा के तोपपुरा में रात करीब 10 बजे बांस की वस्तुएं बनाने वाले तारा नागर और वीरू नागर के घर में अचानक आग लग गई। घटना से घर में रखा बांस का पूरा स्टॉक और उससे निर्मित सामान जलकर राख हो गया, जिससे परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

.

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बांस की वजह से आग तेजी से फैलती गई। कोतवाली पुलिस और नगर पालिका की दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंची होतीं, तो नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था। वीरू नागर ने बताया कि परिवार की आजीविका इसपर निर्भर थी। घटना में उनका संपूर्ण व्यवसायिक स्टॉक नष्ट हो गया।

कोतवाली पुलिस कर रही जांच

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अग्निकांड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here